Thursday, 30 December 2010

एक रात की कहानी - बागी


अजय दीक्षित बने बागी

आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के निर्माता निर्देशक लीक से हटकर फिल्म बनाने पर भरोसा नहीं करते हैं . लटके झटके को ही फिल्म मानने वाले उन फिल्मकारों को जवाब दे रहे हैं लेखक निर्देशक ए.आर.सरकार जिन्होंने मात्र एक रात की एक अनूठी कहानी को भोजपुरिया परदे पर पेश करने का फैसला किया है. बागी नाम की इस फिल्म में बागी के किरदार में हैं अजय दीक्षित जिन्हें उनकी पहली फिल्म बेटवा बाहुबली में ही सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. जबकि उनका साथ दे रही है गुंजन कपूर. डी आर जे एन फिफ्टी सिस प्रोडक्शन एंड ए जे एम फिल्म्स एंड स्कूल डिविजन व अशोक जैन द्वारा प्रस्तुत बागी के निर्माता ए.आर.सरकार, शकील खान और मंसूर आज़मी हैं. सरकार के अनुसार बागी आम भोजपुरिया फिल्मो से कई मायनों में अलग है क्योंकि एक रात की कहानी वाली इस फिल्म में सभी घटनाक्रम को मोती की माला की तरह पिरोया गया है और कहानी के मांग पर गानों का चयन किया गया है. पिछले दिनों इस फिल्म की संगीतमय शुरुवात संगीतकार राज इन्दर राज के द्वारा संगीतबद्ध किये गए गाने के साथ किया गया . सरकार के अनुसार अगले माह फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.

Tuesday, 14 December 2010

मिथिलेश सिंह को मिला एक वरदान


पिछले पचीस साल से बिहार रंगमंच से जुड़े रहे निर्देशक मिथिलेश सिंह को एक वरदान मिल गया है. जी हाँ लगभग दस हजार नाटक का निर्देशन कर रहे मिथिलेश सिंह अब एक वरदान नामक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. मधुसुदन क्रियेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता दिवाकर दवेदी और आनंद मिश्रा हैं . इस फिल्म की शुरुवात राजेश रजनीश के संगीत निर्देशन में इंदु सोनाली द्वारा गाये गाने के साथ हुई. इस मौके पर भोजपुरी फिल्मो के महानायक कुनाल सिंह , फिल्म के अभिनेता अनिल सम्राट , प्रकाश जैस, विष्णु शंकर वेलु, सहित फिल्म जगत से जुड़े अनेक लोग मौजूद थे. फिल्म में अनिल सम्राट के साथ रिंकू घोष मुख्य भूमिका में हैं. अनिल सम्राट इसके पहले कई सफल फिल्मो के निर्माण के साथ साथ बतौर हीरो दरार में भी काम कर चुके हैं जबकि उनकी अगली फिल्म पवन राजा जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है. निर्देशक मिथिलेश सिंह के अनुसार एक वरदान की कहानी पूर्व जन्म की कहानी पर आधारित है. फिल्म की नायिका का भाई इस जन्म में सांप बनता है और नायिका को एक वरदान के साथ साथ एक सच्चाई से भी अवगत करता है . वो ही सच्चाई एक शाप बनकर नायिका को परेशान करती है. मिथिलेश सिंह के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले माह शुरू की जायेगी.

Monday, 13 December 2010

पुर्वान्चल फ़िल्म सिटी का निर्माण शीघ्र करे प्रदेश सरकार-भोलेन्द्र पटेल

पुर्वान्चल फ़िल्म डेवलपमेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष भोलेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र गोरखपुर मे पुर्वान्चल फ़िल्म सिटी की स्थापना करे जिससे पुर्वान्चल के कलाकारो को फ़िल्म मे काम करने का अवसर मिल सके.गोरखपुर मे पुर्वान्चल फ़िल्म सिटी की स्थापना हो जाने से यहाँ भोजपुरी,हिन्दी,अवधी,मैथिली व नेपाली भाषाओ के फ़िल्म के निर्माण मे मदद मिलेगी.श्री पटेल गुरुवार को प्रेसक्लब मे आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.श्री पटेल व सचिव कृष्णा गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार से अग्राह किया कि गोरखपुर में उत्तर-प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद का एक क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाय जिससे कि निर्माता व निर्देशकों को परिषद क लाभ मिल सके.उन्होंने कहा कि हाल के बर्षो में उत्तर-प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद का कार्य ठप पड़ा हुआ है.अतः इसे सक्रिय किया जाय तथा उत्तर-प्रदेश में शुटिंग की गयी फ़िल्मों को टेक्स फ़्री व अनुदान की सुविधा दी जाय.उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद का अध्यक्ष व सदस्य भोजपुरी फ़िल्म के वरिष्ठ कलाकरों को बनाया जाय.पुर्वान्चल फ़िल्म डेवलपमेन्ट एसोसियेशन पुर्वान्चल के कलाकारों को फ़िल्म में काम दिलाने के लिए सक्रिय है अभी हाल मे भोजपुरी फ़िल्म गुन्डईराज में ४० कलाकारों को अभिनय व काम करने क मौका दिलवाया है.भविष्य में भी पुर्वान्चल के कलाकारों को फ़िल्म में अभिनय व काम दिलाने का कार्य करेगी. संस्था के कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, सद्स्य - अखिलेश गुप्ता, देवेन्द्रनाथ गुप्ता, सोनी शाही, मकसुदन शाही, मोहित, रविन्द्र, दिनेश गिरि, सतीश पाडेंय, आशीष त्रिपाठी, अमित पटेल, रुद्र प्रताप मिश्रा व जिलाध्यक्ष देवरिया सावन कुमार,जिलाध्यक्ष महाराजगंज ओ.पी.सुमन,जिलाध्यक्ष कुशीनगर सन्तोष मिश्रा,जिलाध्यक्ष बस्ती नसीम,जिलाध्यक्ष खलिलाबाद वीरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Tuesday, 7 December 2010

रवि किशन - पाखी हेगड़े की संतान


स्वरुप फिल्म्स परिवार के बैनर तले बन रही फिल्म संतान की शुरुवात मुंबई में पहले चरण की शूटिंग के साथ हुई . संतान के निर्देशन की कमान संभाली है हैरी फर्नांडिस ने जिन्होंने विधाता , आज के करण अर्जुन, भोजपुरिया भैया जैसी फिल्मो का निर्देशन कर चुके हैं. अपनी अन्य फिल्मो की तरह इस फिल्म में भी हैरी फर्नांडिस ने लेखन का कार्य भी किया है. फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन , पाखी हेगड़े , शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, अयाज़ खान आदि मुख्य भूमिका में हैं. रवि किशन और पाखी हेगड़े की जोड़ी ने इसी साल लहरिया लूटः ए राजा जी जैसी सुपर हिट फिल्मे दी है . फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर निर्माता पुनीत केला, विनीत केला, अनूप कुमार, भोजपुरी फिल्म अवार्ड के संस्थापक विनोद गुप्ता, निर्माता अलोक कुमार, अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. फिल्म का मुहूर्त क्लेप हिंदी फिल्मो के जाने माने प्रचारक राजू कारिया ने जबकि केमरा का स्विच फिल्म के क्रियेटिव डायरेक्टर अर्नेस्ट फ्रांसिसकन ने ओन किया जबकि नारियल तोड़ फिल्म की शुरुवात पुनीत केला ने की. फिल्म के निर्देशक हैरी फर्नांडिस के अनुसार संतान एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है . फिल्म में जहाँ रविकिशन, पाखी हेगड़े और शुभी शर्मा का प्रेम त्रिकोण है वहीँ भोजपुरी फिल्म जगत के दो बड़े खलनायक अवधेश मिश्रा और अयाज़ खान का अनोखा रूप भी इस फिल्म में देखने को मिलेगा . फिल्म के गीतों को संगीत से सजाया है गुनवंत सेन ने जबकि गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, सचिदानंद कवच और श्याम देहाती ने. फिल्म के अन्य कलाकारों में गोपाल राय , के.के.गोस्वामी, प्रतीची मिश्रा, माया यादव, सी.पी.भट्ट, ऋतू पांडे, अनूप अरोरा और बी.के.शर्मा आदि शामिल हैं.

रवि किशन ने की बम ब्लास्ट की निंदा


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने बनारस में हुए बम ब्लास्ट की निंदा की है. प्रेस को जारी विज्ञप्ति में रवि किशन ने कहा है की आरती के समय असामाजिक तत्वों ने जिस कुकर्म को अंजाम दिया उससे साफ़ जाहिर है की असामाजिक तत्वों का मकसद समाज में भय का माहौल पैदा करना है. उन्होंने कहा की इस घटना से वो काफी आहात हैं, बाबा विश्वनाथ की नगरी से उन्हें अथाह प्रेम हैं इसीलिए इस घटना से वो विचलित हो गए हैं. रवि किशन के अनुसार असामजिक तत्त्व समाज में भेद भाव बढ़ाना चाहते हैं लेकिन वो अपने मकसद में सफल नहीं हो पायेंगे क्योंकि अब आम हिन्दुस्तानी आतंक के खिलाफ एक जुट हो गया है. उन्होंने धमाके के शिकार हुए लोगो के प्रति सहानभूति प्रकट की है .

Friday, 3 December 2010

मार देब गोली ........को मिली अच्छी शुरुवात


काफी दिनों से एक हिट फिल्म की तलाश में भटक रही भोजपुरी फिल्म जगत के लिए शुक्रवार का दिन खुशखबरी लेकर आया, क्योंकि इस दिन रिलीज़ हुई भोजपुरी फिल्म मार देब गोली केहू ना बोली को अच्छी शुरुवात मिली है . भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन , भोजपुरिया काजोल गुंजन पन्त , नया सितारा दीपक दुबे, कल्पना शाह , किरण कुमार व ब्रिजेश त्रिपाठी अभिनीत इस फिल्म की निर्मात्री पायल दुबे व निर्देशक जगदीश शर्मा है. जीतेश दुबे प्रस्तुत मार देब गोली केहू ना बोली बिहार के लगभग पचीस व मुंबई के पंद्रह सिनेमा घरो में एक साथ रिलीज़ हुई. बिहार में तो इस फिल्म की शुरुवात काफी आश्चर्य जनक रही. सीतामढ़ी के शंकर सिनेमा घर में पहले शो में फिल्म ने ९६०० रूपये का व्यवसाय किया है जबकि सिनेमाघर की क्षमता ४६०० रुपये की है. बिहार के अन्य सिनेमाघरों में भी कमोबेश यही स्तिथी है. मुंबई में भी इस फिल्म को अपार दर्शक मिल रहा है. उल्लेखनीय है की सीतामढ़ी का शंकर सिनेमाघर रवि किशन के लिए काफी लकी रहा है. उनकी पिछली फिल्म देवरा बड़ा सतावेला इस सिनेमाघर में लगातार २०० दिन चलने का रिकोर्ड बना चुकी है. भगवान् शंकर के भक्त रविकिशन ने फिल्म के बारे में बताया की फिल्म में वो पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जो बिहार के एक इलाके में चल रहे जंगल राज के खात्मे के लिए जाते हैं...दीपक दुबे भी फिल्म में एक पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका में हैं . मार देब ...में रवि किशन - गुंजन पन्त का रोमांस भी काफी दर्शनीय है. काल्पन शाह इस फिल्म में टीवी रिपोर्टर की भूमिका में हैं.

Friday, 26 November 2010

रवि किशन ने दी २६/११ के शहीदों की श्रद्धांजलि



आज मन नहीं किया शूटिंग का
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने दो साल पहले मुंबई पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारियो व आम लोगो को भावभीनी श्रधांजलि दी है . यही नहीं वो साल पहले हुए इस मनहूस घडी को याद करते हुए उन्होंने आज शूटिंग भी नहीं की .
रवि किशन के अनुसार दो साल पहले की आतंक की साया भले ही कुछ ही दिनों में मुंबई से समाप्त हो गया हो , लेकिन टेलीविजन पर देखा गए उस वीभत्स दृश्य से आज भी मन विचलित हो जाता है. आज भी उस मनहूस घडी की साया काफी हद तक लोगो के जेह्हन में है. रवि किशन ने मुंबई पुलिस के जांबाज अधिकारी हेमंत करकरे, अशोक कामते, विजय सालसकर , तुकाराम ओवले , भारतीय सेना के जांबाज सिपाही संदीप उन्नीकृष्णन सहित आतंकी कारवाई पर काबू पाने में शहीद हुए सभी सरकारी कर्मचारी व आतंकवादियो के शिकार हुए निर्दोष नागरिको को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है . रवि किशन के मन पर उस घटना का इतना असर रहा की उन्होंने आज शूटिंग ही नहीं की .उन्होंने बताया की सुबह से ही उस घटना के बारे में अखबारों और टी वी चैनलों पर खबरे देखकर मन उदास हो गया , इसीलिए उन्होंने अपनी आज की शूटिंग रद्द करने की सलाह अपने निर्माता से की , निर्माता ने भी रवि किशन की भावना का आदर करते हुए फिल्म की शूटिंग अगले दिन के लिए टाल दी.

Thursday, 25 November 2010

26 /11 पर ‘‘आपरेशन मुंबई’’



दो वर्ष पूर्व ताजमहल होटल और ओबराय होटल (अब ट्रिडेन्ट) पर हुए हमले को आप भूले न होंगे। आज भी वह मंजर आँखों के सामने कौंधता रहता है। इस कालिमामय क्षण को रजतपट पर कई लोगों ने उतारने की कोशिश की। अब उन्हीं लम्हों को दो वर्ष बाद देख-सुन-जानकर एक नये रूप में आपके सामने ला रहे हैं लेखक-निर्देशक अजीत वर्मा।
‘‘आपरेशन मुंबई’’ नाम से आ रही यह फिल्म सिर्फ आतंकी हमले और ताज - ओबेराय की घटना को समेटी हुई है, बल्कि इसने दिग्भ्रमित हो रहे युवकों को लताड़ा भी है। कसाब व उसके गिरोह के बहाने अजीत वर्मा ने पुख्ता विरोध भी दर्ज किया है कि अभावग्रस्त होना या गरीब होना कभी अपराधी बनने का आधार नहीं होता और जो लोग ऐसा मानते हैं, वह एक बहाना लेकर अपने अंदर के पाशविक चरित्र को सांत्वना देते हैं। हिंसा कभी किसी अव्यवस्था का हल नहीं। अजीत वर्मा ने ‘‘आपरेशन मुंबई’’ में कई और सवाल उठाए हैं। क्या आतंकवाद से लड़ना सिर्फ सुरक्षा कर्मियों की जिम्मेदारी है और जो लोग शहीद हो जाते हैं उन्हें श्रद्धांजलि के आगे और क्या मिलता है? तिरुपति प्रोडक्शन एंड बिग बालीवुड पिक्चर्स (बाबू) द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता कुलवंत सिंह हैं। फिल्म में दो गीत भी हैं, जो पवन मिश्र द्वारा रचित और राज इंदर राज द्वारा संगीतबद्ध है।
देहरादून के अजीत वर्मा के साथ एक अजीब इत्तेफाक रहा। अभिनेता बनने की चाहत में जब वह मुंबई आए तो फिल्मिस्तान स्टूडियो में ही सेट तोड़ने की मामूली-सी नौकरी कर ली। फिर लेखक-निर्देशक बनने का अवसर मिला तो शूटिंग की शुरूआत फिल्मिस्तान से ही हुई। इसे पूरी कर पूर्णता की पार्टी और शो की बात चली तो वह भी इसी स्टूडियो के प्रांगण में हुआ। इसमें अजीत वर्मा ने ही प्रमुख आतंकवादी की भूमिका निभायी है। अन्य मुख्य सहयोगी कलाकार हैं- शाहबाज खान, एहसान खान, कमाल मल्लिक, गीतल और अमृत पाल। फिल्म अति शीघ्र पूरे देश में एक साथ प्रर्दशित होगी

Wednesday, 24 November 2010

रविकिशन ने दी नितीश कुमार को बधाई



भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार व बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे अभिनेता रवि किशन ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को चुनाव में भारी सफलता प्राप्त करने पर बधाई दी है . रवि किशन द्वारा जरी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है की मतदान में महिलाओ की भागीदारी से नितीश कुमार को फायदा हुआ.. रवि किशन के अनुसार नितीश कुमार के विकास ने मतों का ध्रुवीकरण कर दिया . उन्होंने कहा की वो व्यक्तिगत रूप से नितीश कुमार के प्रशंसक रहे हैं क्योंकि उन्होंने बिहार को एक नयी दिशा प्रदान की है. रवि किशन ने अपनी विज्ञप्ति में आगे कहा है की इस बार का चुनाव भोजपुरी फिल्म जगत के लिए भी सुखद सन्देश लेकर आया है क्योंकि फिल्म जगत के प्रसिद्द वितरक व निर्माता डॉ. सुनील एवं प्रसिद्द गीतकार विनय बिहारी ने चुनाव में जीत हासिल की है. रवि किशन ने दोनों को बधाई देते हुए भरोसा जताया है की भोजपुरी फिल्म जगत के विकास में इन दोनों अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

बिहार विधानसभा में भोजपुरी फिल्म जगत की धमक


बिहार विधान सभा चुनाव का परिणाम इस बार भोजपुरी फिल्म जगत के लिए भी सुखद अनुभूति लेकर आया है, क्योंकि इस चुनाव में इस फिल्म जगत से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े दो लोगो ने सफलता पायी है. पिछले चुनाव में मात्र एक विधयक ही भोजपुरी फिल्म जगत से ताल्लुक रखते थे.
उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्मो के जाने माने वितरक व निर्माता डॉ. सुनील कुमार ने बिहारशरीफ विधान सभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर सफलता प्राप्त की है . डॉ. सुनील पिछले तीस सालो से फिल्म वितरण से जुड़े हैं और उन्होंने दो सुपर हिट फिल्म चाचा भतीजा और दामिनी का निर्माण किया है और तीसरी फिल्म इसी महीने शुरू होने वाली है. नितीश कुमार के करीबी माने जाने वाले डॉ. सुनील लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में सफलता हासिल की है. दूसरी ओर चंपारण के लौरिया विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े प्रसिद्द गीतकार विनय बिहारी ने भी सफलता हासिल की है . विनय बिहारी ने पिछले विधान सभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई थी. इन दोनों के अलावा भोजपुरी फिल्म जगत के प्रसिद्द निर्माता अभय सिन्हा व संजय सिन्हा के रिश्तेदार ने भी राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सफलता हासिल की है. उल्लेखनीय है की बिहार विधान सभा चुनाव में रवि किशन , निरहुआ और पवन सिंह ने भी चुनाव प्रचार किया था.

Monday, 1 March 2010

विकास पुरुष नितीश कुमार ने किया भोजपुरिया किंग रविकिशन का सम्मान


मात्र चार साल पहले देश के सर्वाधिक पिछड़े राज्य बिहार को विकास दर के लिहाज से देश का नंबर वन राज्य बनाने वाले बिहार के मुख्या मंत्री नितीश कुमार ने भोजपुरी फिल्मो को नयी ऊंचाई देने वाले भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार , हिंदी फिल्मो के जाने माने अभिनेता व हाल ही में छोटे परदे के सर्वश्रेष्ट एंकर का पुरस्कार पा चुके रवि किशन को पटना में आयोजित एक भव्य समारोह में शिखर सम्मान से सम्मानित किया। पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में सन्मार्ग द्वारा आयोजित इस समारोह में चर्चित फिल्मकार प्रकाश झा , अभिनेत्री अक्षरा, वरिष्ट पत्रकार उमेश उपाध्याय , श्रीकांत प्रत्युष सहित न्यायपालिका व राजनीति के क्षेत्र के कई सम्मानित लोग उपस्थित थे। पुरस्कार पाने के बाद रविकिशन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की उन्हें दो दर्ज़न से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं लेकिन नितीश कुमार जैसे विकास पुरुष के हाथो सम्मान पाने की अनुभूति बिलकुल अलग है , ऐसा लग रहा है की इन दो पलो में मुझे दुनिया की सारी ख़ुशी मिल गयी। उन्होंने कहा की मंच पर नितीश कुमार से हुई गुफ्तगू के दौरान उन्होंने उन्हें राजगीर आने और शूटिंग करने का न्योता दिया । नितीश कुमार ने भोजपुरी को अंतर राष्ट्रीय फलक पर पहुचाने के लिए रविकिशन का आभार भी माना। उल्लेखनीय है की रविकिशन भोजपुरी फिल्म जगत के एकमात्र अभिनेता हैं जो लगातार चार साल से सर्वश्रेष्ट अभिनेता का पुरस्कार पा रहे हैं , यही नहीं भोजपुरी की सर्वाधिक फिल्मो के वावजूद वो हिंदी फिल्म जगत के बड़े बड़े बैनर की फिल्मो में काम कर रहे हैं। उनकी आगामी हिंदी फिल्मो में टी.पी.अगरवाल की ना घर के ना घाट के, मणिरत्नम की रावण , श्याम बेनेगल की वेल डन अब्बा आदि शामिल हैं।

Monday, 22 February 2010

बैडमैन अवधेश मिश्रा का नया अवतार

भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय खलनायक अवधेश मिश्रा का नया अवतार जल्द ही नज़र आएगा जला देब दुनिया तोहरे प्यार में में । इंडो - अमेरिकन फिल्म निर्माण कंपनी पन फिल्म्स की इस पहली भोजपुरी फिल्म में अवधेश एक पागल प्रेमी की भूमिका में हैं, जो फिल्म की हिरोइन शिखा से एकतरफा प्यार करते हैं।
भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रविकिशन इस फिल्म में शिखा के प्रेमी की भूमिका में हैं। भोजपुरी फिल्म जगत में बैडमैन के नाम से मशहूर अवधेश मिश्रा बताते हैं की पहली बार किसी फिल्म में उन्होंने इस तरह की भूमिका की है। उन्होंने बताया की शिखा का प्यार पाने के लिए वो हद से गुजरने के लिए तैयार रहते हैं यहाँ तक की अगर कोई उसकी तारीफ़ भी करता है तो वो इसे बर्दास्त नहीं करते हैं। जला देब दुनिया तोहरे प्यार में को निर्देशित कर रहे हैं धीरज सिंह जिन्होंने राम गोपाल वर्मा सहित हिंदी के कई दिग्गजों के साथ काम किया है। रेड वन कैमरे से शूट हुई भोजपुरी की इस पहली फिल्म के निर्माता पवन कुमार शर्मा हैं जबकि फॉरचुन टेलर की निर्देशिका तेजस्वी कदम भी इस फिल्म को तकनिकी रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए एसोसियेट निर्देशक की भूमिका में हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में ब्रिजेश त्रिपाठी, कोमल ढिल्लन, अवधेश मिश्रा, फूल सिंह, सीमा सिंह, नीलिमा सिंह, विनोद मिश्रा, शमीम खान, सी।पी.भट्ट, आदि हैं । फिल्म के संगीतकार राजेश- रजनीश, गीतकार विनय बिहारी, पटकथा व संवाद लेखक सुरेंदर मिश्र हैं।

अब आयेगा ‘‘मंगरूआ चक्कीवाला’’

भोजपुरी में कामेडी का नया तड़का लगाकर आपका मनोरंजन करने आ रहा है ‘‘मंगरूआ चक्कीवाला’’। यह चक्कीवाला सिर्फ गेहूँ-मकई पीसने से ही मतलब नही रखता है, बल्कि गेहूँ पिसवानेवालियों को भी तंग करते रहता है। पड़ोस की भौजाइयां तो परेशान रहती हैं। एकाध कुमारियों के पीछे भी अपने मंगरू राम क्रीम-पाउडर और गुलाल की जगह हाथ में आटा लेकर पीछे पड़े रहते हैं। बेचारे की धुनाई भी रूई की माफिक होती है। पर, दुम है कि सीधी होती नहीं। नाम जब मंगरूआ है, तब सुधरने का सवाल कहाँ हैं ? कहानी में एक नया मोड तब आता है, जब सेर को सवा नही डेढ़ सेर मिल जाता है और वह चक्की नही, चक्कावाला (मोटरसाइकिलवाला) मिल जाता है। अब प्रगति फिल्म्स् के बैनर तले बन रहे इस प्रेम-ग्रंथ के दो छैल-छवीले नायक हैं- सुजीत श्रीवास्तव और आलम शेख। दोनों के बीच एक लड़की काॅमन है- नवोदिता सपना। अब सपना का सपना देखनेवालें में मंगरूआ चक्कीवाला कौन है, यह तो हम नहीं बतानेवाले। कुल आठ गानों के धमाकों से भरे ‘‘मंगरूआ चक्कीवाला’’ के संगीतकार साहबदीन हैं, संगीत संयोजक राम यादव और गायक-गायिका हैं- गुलाब लाल लाहिड़ी, सोनू सरगम और अंशु। रसिया कुमार के गीतों को स्टुडियो साउण्ड स्टेशन में रिकार्ड किया गया। शेष कलाकारों के चयन का काम चल रहा है। अति शीघ्र पालघर व अन्य लोकेशनों पर फिल्माए जा रहे इस ‘‘मंगरूआ चक्कीवाले’’ के प्रोडक्शन मैनेजर प्रेम कृष्णानी हैं और निर्देशक हैं रणजीत महापात्र।