Wednesday, 24 November 2010

बिहार विधानसभा में भोजपुरी फिल्म जगत की धमक


बिहार विधान सभा चुनाव का परिणाम इस बार भोजपुरी फिल्म जगत के लिए भी सुखद अनुभूति लेकर आया है, क्योंकि इस चुनाव में इस फिल्म जगत से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े दो लोगो ने सफलता पायी है. पिछले चुनाव में मात्र एक विधयक ही भोजपुरी फिल्म जगत से ताल्लुक रखते थे.
उल्लेखनीय है की भोजपुरी फिल्मो के जाने माने वितरक व निर्माता डॉ. सुनील कुमार ने बिहारशरीफ विधान सभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड की टिकट पर सफलता प्राप्त की है . डॉ. सुनील पिछले तीस सालो से फिल्म वितरण से जुड़े हैं और उन्होंने दो सुपर हिट फिल्म चाचा भतीजा और दामिनी का निर्माण किया है और तीसरी फिल्म इसी महीने शुरू होने वाली है. नितीश कुमार के करीबी माने जाने वाले डॉ. सुनील लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने में सफलता हासिल की है. दूसरी ओर चंपारण के लौरिया विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े प्रसिद्द गीतकार विनय बिहारी ने भी सफलता हासिल की है . विनय बिहारी ने पिछले विधान सभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई थी. इन दोनों के अलावा भोजपुरी फिल्म जगत के प्रसिद्द निर्माता अभय सिन्हा व संजय सिन्हा के रिश्तेदार ने भी राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर सफलता हासिल की है. उल्लेखनीय है की बिहार विधान सभा चुनाव में रवि किशन , निरहुआ और पवन सिंह ने भी चुनाव प्रचार किया था.

3 comments:

  1. dr.sunil ji ko bipin singh,nilima singh,akshra singh ki taraf se jeet ki bahot bahot badhi,,ye to nischit tha???jo huaa????lekin vinay bhaiya ne bahot mehnat kiya hoga??iesliye unko bahot sara badhai aur chahiye mithai????

    ReplyDelete
  2. अब बिधानसभा में भोजपूरी के विकाश खातिर कम करस लोग तब ओह लोग बिधान सभा में पँहुचल सार्थक होई.

    ReplyDelete
  3. Dr.Sunil ji aur Vinay Ji ko bahut-bahut badhai- Premanshu singh. director of Bhaiya ke sali odhaniyawali.

    ReplyDelete