Wednesday, 24 November 2010

रविकिशन ने दी नितीश कुमार को बधाई



भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार व बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे अभिनेता रवि किशन ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को चुनाव में भारी सफलता प्राप्त करने पर बधाई दी है . रवि किशन द्वारा जरी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है की मतदान में महिलाओ की भागीदारी से नितीश कुमार को फायदा हुआ.. रवि किशन के अनुसार नितीश कुमार के विकास ने मतों का ध्रुवीकरण कर दिया . उन्होंने कहा की वो व्यक्तिगत रूप से नितीश कुमार के प्रशंसक रहे हैं क्योंकि उन्होंने बिहार को एक नयी दिशा प्रदान की है. रवि किशन ने अपनी विज्ञप्ति में आगे कहा है की इस बार का चुनाव भोजपुरी फिल्म जगत के लिए भी सुखद सन्देश लेकर आया है क्योंकि फिल्म जगत के प्रसिद्द वितरक व निर्माता डॉ. सुनील एवं प्रसिद्द गीतकार विनय बिहारी ने चुनाव में जीत हासिल की है. रवि किशन ने दोनों को बधाई देते हुए भरोसा जताया है की भोजपुरी फिल्म जगत के विकास में इन दोनों अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

No comments:

Post a Comment