Monday, 13 December 2010

पुर्वान्चल फ़िल्म सिटी का निर्माण शीघ्र करे प्रदेश सरकार-भोलेन्द्र पटेल

पुर्वान्चल फ़िल्म डेवलपमेन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष भोलेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र गोरखपुर मे पुर्वान्चल फ़िल्म सिटी की स्थापना करे जिससे पुर्वान्चल के कलाकारो को फ़िल्म मे काम करने का अवसर मिल सके.गोरखपुर मे पुर्वान्चल फ़िल्म सिटी की स्थापना हो जाने से यहाँ भोजपुरी,हिन्दी,अवधी,मैथिली व नेपाली भाषाओ के फ़िल्म के निर्माण मे मदद मिलेगी.श्री पटेल गुरुवार को प्रेसक्लब मे आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे.श्री पटेल व सचिव कृष्णा गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार से अग्राह किया कि गोरखपुर में उत्तर-प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद का एक क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया जाय जिससे कि निर्माता व निर्देशकों को परिषद क लाभ मिल सके.उन्होंने कहा कि हाल के बर्षो में उत्तर-प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद का कार्य ठप पड़ा हुआ है.अतः इसे सक्रिय किया जाय तथा उत्तर-प्रदेश में शुटिंग की गयी फ़िल्मों को टेक्स फ़्री व अनुदान की सुविधा दी जाय.उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद का अध्यक्ष व सदस्य भोजपुरी फ़िल्म के वरिष्ठ कलाकरों को बनाया जाय.पुर्वान्चल फ़िल्म डेवलपमेन्ट एसोसियेशन पुर्वान्चल के कलाकारों को फ़िल्म में काम दिलाने के लिए सक्रिय है अभी हाल मे भोजपुरी फ़िल्म गुन्डईराज में ४० कलाकारों को अभिनय व काम करने क मौका दिलवाया है.भविष्य में भी पुर्वान्चल के कलाकारों को फ़िल्म में अभिनय व काम दिलाने का कार्य करेगी. संस्था के कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, सद्स्य - अखिलेश गुप्ता, देवेन्द्रनाथ गुप्ता, सोनी शाही, मकसुदन शाही, मोहित, रविन्द्र, दिनेश गिरि, सतीश पाडेंय, आशीष त्रिपाठी, अमित पटेल, रुद्र प्रताप मिश्रा व जिलाध्यक्ष देवरिया सावन कुमार,जिलाध्यक्ष महाराजगंज ओ.पी.सुमन,जिलाध्यक्ष कुशीनगर सन्तोष मिश्रा,जिलाध्यक्ष बस्ती नसीम,जिलाध्यक्ष खलिलाबाद वीरेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment