
Monday, 22 February 2010
अब आयेगा ‘‘मंगरूआ चक्कीवाला’’
भोजपुरी में कामेडी का नया तड़का लगाकर आपका मनोरंजन करने आ रहा है ‘‘मंगरूआ चक्कीवाला’’। यह चक्कीवाला सिर्फ गेहूँ-मकई पीसने से ही मतलब नही रखता है, बल्कि गेहूँ पिसवानेवालियों को भी तंग करते रहता है। पड़ोस की भौजाइयां तो परेशान रहती हैं। एकाध कुमारियों के पीछे भी अपने मंगरू राम क्रीम-पाउडर और गुलाल की जगह हाथ में आटा लेकर पीछे पड़े रहते हैं। बेचारे की धुनाई भी रूई की माफिक होती है। पर, दुम है कि सीधी होती नहीं। नाम जब मंगरूआ है, तब सुधरने का सवाल कहाँ हैं ?
कहानी में एक नया मोड तब आता है, जब सेर को सवा नही डेढ़ सेर मिल जाता है और वह चक्की नही, चक्कावाला (मोटरसाइकिलवाला) मिल जाता है। अब प्रगति फिल्म्स् के बैनर तले बन रहे इस प्रेम-ग्रंथ के दो छैल-छवीले नायक हैं- सुजीत श्रीवास्तव और आलम शेख। दोनों के बीच एक लड़की काॅमन है- नवोदिता सपना। अब सपना का सपना देखनेवालें में मंगरूआ चक्कीवाला कौन है, यह तो हम नहीं बतानेवाले। कुल आठ गानों के धमाकों से भरे ‘‘मंगरूआ चक्कीवाला’’ के संगीतकार साहबदीन हैं, संगीत संयोजक राम यादव और गायक-गायिका हैं- गुलाब लाल लाहिड़ी, सोनू सरगम और अंशु। रसिया कुमार के गीतों को स्टुडियो साउण्ड स्टेशन में रिकार्ड किया गया। शेष कलाकारों के चयन का काम चल रहा है। अति शीघ्र पालघर व अन्य लोकेशनों पर फिल्माए जा रहे इस ‘‘मंगरूआ चक्कीवाले’’ के प्रोडक्शन मैनेजर प्रेम कृष्णानी हैं और निर्देशक हैं रणजीत महापात्र।

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment