आज मन नहीं किया शूटिंग का
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन ने दो साल पहले मुंबई पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारियो व आम लोगो को भावभीनी श्रधांजलि दी है . यही नहीं वो साल पहले हुए इस मनहूस घडी को याद करते हुए उन्होंने आज शूटिंग भी नहीं की .
रवि किशन के अनुसार दो साल पहले की आतंक की साया भले ही कुछ ही दिनों में मुंबई से समाप्त हो गया हो , लेकिन टेलीविजन पर देखा गए उस वीभत्स दृश्य से आज भी मन विचलित हो जाता है. आज भी उस मनहूस घडी की साया काफी हद तक लोगो के जेह्हन में है. रवि किशन ने मुंबई पुलिस के जांबाज अधिकारी हेमंत करकरे, अशोक कामते, विजय सालसकर , तुकाराम ओवले , भारतीय सेना के जांबाज सिपाही संदीप उन्नीकृष्णन सहित आतंकी कारवाई पर काबू पाने में शहीद हुए सभी सरकारी कर्मचारी व आतंकवादियो के शिकार हुए निर्दोष नागरिको को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है . रवि किशन के मन पर उस घटना का इतना असर रहा की उन्होंने आज शूटिंग ही नहीं की .उन्होंने बताया की सुबह से ही उस घटना के बारे में अखबारों और टी वी चैनलों पर खबरे देखकर मन उदास हो गया , इसीलिए उन्होंने अपनी आज की शूटिंग रद्द करने की सलाह अपने निर्माता से की , निर्माता ने भी रवि किशन की भावना का आदर करते हुए फिल्म की शूटिंग अगले दिन के लिए टाल दी.