Monday, 24 January 2011

फ़िरोज़ खान ने रवि किशन को बनाया फौलाद


शीर्षक पढ़ कर एक बारगी आपके मन में ये विचार ज़रूर आया होगा की यहाँ शायद सुप्रसिद्ध अभिनेता स्वर्गीय फ़िरोज़ खान की बात हो रही है लेकिन यहाँ बात हो रही है भोजपुरी फिल्मो के जाने माने कैमरामेन फ़िरोज़ खान की जो निर्माता रजनीश गुप्ता की फिल्म से बतौर निर्देशन की पारी शुरू कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को फौलाद बना दिया है. जी हाँ फ़िरोज़ खान निर्देशित इस फिल्म का नाम फौलाद है और रवि किशन शीर्षक भूमिका में हैं. रवि किशन के इस फौलादी जंग में उनके साथ होंगे अभिनेता सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा , ब्रिजेश त्रिपाठी, प्रकाश जैस, माया यादव, किरण यादव व नवोदित अदाकारा अंजना सिंह . श्री ब्रिजेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का मुहूर्त हिंदी फिल्मो के प्रसिद्द निर्माता राज कुमार कोहली, निर्माता निर्देशक अजय ओझा , फौलाद की सह निर्मात्री ऋतू गुप्ता व फिल्म जगत के कई जाने माने लोगो की मौजूदगी में फिल्म के गाने की शुरुवात से संपन्न हुआ. राजेश रजनीश द्वारा संगीत बद्ध इस फिल्म का पहला गाना इंदु सोनाली की आवाज़ में रिकोर्ड किया गया. संजय राय द्वारा लिखित इस फिल्म की शूटिंग मार्च माह में शुरू होगी.

No comments:

Post a Comment