Sunday, 2 January 2011

रवि किशन बने साल के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन इस साल भी साल के सर्वश्रेष्ठ भोजपुरी अभिनेता चुने गए हैं. जबकि अभिनेत्रियो में मोनालिसा अव्वल रही हैं. भोजपुरी के पहले मनोरंजन चेनल महुआ की सहयोगी चैनल महुआ न्यूज़ ने साल २०१० की फिल्मो पर आधारित एक कार्यक्रम तैयार किया था इसमें इस साल रिलीज़ हुई सभी फिल्मो को शामिल किया गया था. फिल्मो की सफलता और अभिनय को आधार बना कर महुआ ने दर्शको की राय भी जानी थी. इस आधार पर रवि किशन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता माना गया. दुसरे नंबर पर रहे लोक गायक से अभिनेता बने पवन सिंह और तीसरे नंबर पर रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ . उल्लेखनीय है की रवि किशन ने लगभग एक सौ चालीस भोजपुरी फिल्मो में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया है. जहाँ तक साल २०१० की बात है तो रवि किशन के लिए यह साल उनके फ़िल्मी करियर के सर्वश्रेष्ठ सालो में से एक है. साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म देवरा बड़ा सतावेला ने सिर्फ बिहार में ही इस साल की कई हिट फिल्मो की कुल कमाई से भी अधिक कमाई की है. इसे कायम रखा लहरिया लूटा ए राजा जी ने . इस फिल्म ने भी सफलता के परचम लहराए और सिर्फ बिहार से ही अपनी लागत से कई गुना अधिक कमाई की . इसके बाद अमेरिकन फिल्म निर्माण कंपनी पन फिल्म्स की जरादेब दुनिया तोहरा प्यार ने , एन आर आई निर्माता श्याम परवानी की बलिदान ने भी हिट फिल्मो का सिलसिला जारी रखा . रवि किशन की इस साल की आखिरी फिल्म रही जीतेश दुबे की मार देब गोली केहू ना बोली. इस फिल्म ने भी सम्पूर्ण देश में जबरदस्त कामयावी हासिल की है और अभी भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इसके अलावा अदालती चक्कर में फंसी निर्माता अनिल सिंह व निर्देशक बबलू सोनी की फिल्म की फिल्म सत्यमेव जयते में रवि किशन का अभिनय काफी अच्छा रहा. भोजपुरी के अलावा हिंदी फिल्मो, विज्ञापन, छोटे परदे और अन्य भाषाई फिल्मो में भी रवि किशन ने अपना जलवा बिखेरा . हिंदी फिल्मो में रावण, वेल डन अब्बा , इमोशनल अत्याचार , ना घर के ना घाट के में रवि किशन के अभिनय ने बॉलीवुड के दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खिंचा और यही वजह है की वो सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन एजेंट विनोद, डॉ. चंद्रा प्रकाश दवेदी की अस्सी काशी, राज कुमार संतोषी की पावर आदि फिल्मो में दिखने वाले हैं. जहां तक अवार्ड और सामान की बात है तो रवि किशन ने इस क्षेत्र में सभी अभिनेता को पीछे छोड़ दिया है . बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के हाथो बिहार रत्न, बिहारी अस्मिता सम्मान, छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह के हाथो कला सम्राट सम्मान , लगातार पांचवी बार सर्वश्रेष्ठ भोजपुरी अभिनेता का पुरस्कार, सहित लगभग दो दर्ज़न अवार्ड और सम्मान पर रवि किशन ने अपना कब्ज़ा जमाया . कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है की रवि किशन के लिए साल २०१० उनके सर्वश्रेष्ठ सालो में से एक रही और उनकी आने वाली फिल्मो को देखते हुए कहा जा सकता है की उनकी बादशाहत इस साल की तरह आगे भी कायम रहेगी.

No comments:

Post a Comment