Monday, 19 December 2011

अजय दीक्षित की नजरिया तोहसे लागी को दो अवार्ड


भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार अजय दीक्षित की फिल्म नज़रिया तोहसे लागी को छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में दो अलग अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया है. विजसन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता संतोष सिंह व निर्देशक दीप शर्मा हैं. अजय दीक्षित व नयी अदाकारा विभूति त्रिवेदी अभिनीत यह फिल्म बिहार की चर्चित परंपरा पकडुआ विवाह पर आधारित है. मुंबई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में संपन्न हुए छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में फिल्म की अभिनेत्री विभूति त्रिवेदी को साल के सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया . फिल्म को दूसरा अवार्ड मिला राष्ट्रीय सद्भावना पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म का . दोनों ही अवार्ड अजय दीक्षित ने स्वीकार किया.

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अजय की इगो दैट डिफर


भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार अजय दीक्षित अभिनीत लघु फिल्म इगो दैट डिफर को जयपुर इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल में कोम्पिटीशन केटगरी में शामिल किया गया है. फिल्म के लेखक निर्देशक ए. आर. सरकार के अनुसार फिल्म की कहानी नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्र नाथ टैगोर की कहानी पोस्ट मास्टर पर आधारित है. फिल्म में अजय दीक्षित , स्पर्श खानचंदानी , शिवम् राव, गुलशन पाण्डेय, अमरीश और रोकी वर्मा मुख्य भूमिका में थे . जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आगामी २७ से ३१ जनवरी तक जयपुर में संपन्न होगा . देश विदेश की कुल २०० फिल्मे इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी . यह पहला मौका है जब किसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किसी भोजपुरी फिल्म के कलाकार की किसी फिल्म को कोम्पिटीशन केटगरी में शामिल किया गया है .

अंजना के प्यार में लावारिस बने पवन


भोजपुरी फिल्मो की हॉट अदाकारा अंजना सिंह का जादू इन दिनों भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह पर इस कदर चढ़ा है की वो लावारिस बन चुके हैं , आप सोच रहे होंगे की प्यार में कोई कैसे लावारिस बन सकता है तो आपको बता दूं की ट्रक ड्राइवर की हिट जोड़ी अब नज़र आने वाली है भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े बैनर याशी फिल्म्स की अगली फिल्म लावारिस में , जिसका निर्देशन कर रहे हैं देव पाण्डेय . इस फिल्म में दोनों सिंह अर्थात पवन और अंजना का जबरदस्त रोमांस दर्शको को देखने को मिलेगा. बकौल अंजना पवन सिंह के साथ उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शको को बहुत पसंद आएगी . रवि किशन के साथ अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाली अंजना ने मात्र आठ महीने में ही अग्रीम पंगति की अभिनेत्रियो में खुद को शुमार कर लिया है .भोजपुरी के दो बड़े दिग्गज रवि किशन और पवन सिंह के बाद अंजना अब जल्द नज़र आयेंगी भोजपुरिया किंग दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी में जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जगदीश शर्मा . बहरहाल अंजना सिंह के जलवा इनदिनों भोजपुरी फिल्म जगत पर सर चढ़ कर बोल रहा है

भोजपुरी फिल्म जिगरा के लिए ऑडिशन


आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के कलाकारों के चयन हेतु कोई ख़ास प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती. निर्माता निर्देशकों से मिलने के बाद कलाकारों का चयन बिना किसी खानापूर्ति के हो जाता है , लेकिन आजकल भोजपुरी फिल्मो में भी कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है . दिल्ली स्थित फिल्म , विज्ञापन, अल्बम , लघु फिल्म व धारावाहिक निर्माण कंपनी ए.एम. इंटरटेनमेंट ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म जिगरा के लिए कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन लेने का फैसला किया है. ए.एम. इंटरटेनमेंट के ए.के.सिंह के अनुसार ऑडिशन से उन कलाकारों को फायदा होता है जिनके पास प्रतिभा तो होती है लेकिन उसे दिखाने का मौका नहीं मिलता है .ऑडिशन की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार फोन क्रमांक 09811776511 या amentertanment@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है

Sunday, 10 April 2011

शुरू हुई तहलका


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनंद गहतराज एक बार फिर साथ साथ आने वाले हैं नयी फिल्म तहलका के साथ . रवि किशन व आनंद गहतराज की साथ साथ वाली यह चौथी फिल्म होगी . इसके पहले दोनों राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहली भोजपुरी फिल्म कब होई गवना हमार, क़ानून हमरा मुट्ठी में और निर्माणाधीन फिल्म खेला में साथ साथ है. निर्माता बिट्टू सिंह, गोपी यादव की फिल्म तहलका का भव्य मुहूर्त पनवेल स्थित सुर्वे फार्म हाउस में अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी द्वारा नारियल तोड़ कर किया गया. राज सेन के संगीत व एस.कुमार के गीतों से सजी इस फिल्म में रवि किशन के अलावा अवधेश मिश्रा, श्री कंकानी , और राकेश जायसवाल मुख्य भूमिका में हैं जबकि रवि किशन के अपोजिट हिरोइन तय होना बाकी है. फिल्म के छायाकार नरेन्द्र पटेल, एक्शन निर्देशक जीतू सिंह , सम्पादक गोविन्द दुबे व कार्याकारी निर्माता विजय आर. सिंह हैं. तहलका के मुहूर्त के अवसर पर अभिनेता सुशील सिंह, प्रकाश जैस, ब्रिजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, चेतना गहतराज सहित फिल्म जगत से जुड़े अनेक लोग मौजूद थे.

Monday, 24 January 2011

फ़िरोज़ खान ने रवि किशन को बनाया फौलाद


शीर्षक पढ़ कर एक बारगी आपके मन में ये विचार ज़रूर आया होगा की यहाँ शायद सुप्रसिद्ध अभिनेता स्वर्गीय फ़िरोज़ खान की बात हो रही है लेकिन यहाँ बात हो रही है भोजपुरी फिल्मो के जाने माने कैमरामेन फ़िरोज़ खान की जो निर्माता रजनीश गुप्ता की फिल्म से बतौर निर्देशन की पारी शुरू कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को फौलाद बना दिया है. जी हाँ फ़िरोज़ खान निर्देशित इस फिल्म का नाम फौलाद है और रवि किशन शीर्षक भूमिका में हैं. रवि किशन के इस फौलादी जंग में उनके साथ होंगे अभिनेता सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा , ब्रिजेश त्रिपाठी, प्रकाश जैस, माया यादव, किरण यादव व नवोदित अदाकारा अंजना सिंह . श्री ब्रिजेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का मुहूर्त हिंदी फिल्मो के प्रसिद्द निर्माता राज कुमार कोहली, निर्माता निर्देशक अजय ओझा , फौलाद की सह निर्मात्री ऋतू गुप्ता व फिल्म जगत के कई जाने माने लोगो की मौजूदगी में फिल्म के गाने की शुरुवात से संपन्न हुआ. राजेश रजनीश द्वारा संगीत बद्ध इस फिल्म का पहला गाना इंदु सोनाली की आवाज़ में रिकोर्ड किया गया. संजय राय द्वारा लिखित इस फिल्म की शूटिंग मार्च माह में शुरू होगी.

Sunday, 2 January 2011

रवि किशन बने साल के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन इस साल भी साल के सर्वश्रेष्ठ भोजपुरी अभिनेता चुने गए हैं. जबकि अभिनेत्रियो में मोनालिसा अव्वल रही हैं. भोजपुरी के पहले मनोरंजन चेनल महुआ की सहयोगी चैनल महुआ न्यूज़ ने साल २०१० की फिल्मो पर आधारित एक कार्यक्रम तैयार किया था इसमें इस साल रिलीज़ हुई सभी फिल्मो को शामिल किया गया था. फिल्मो की सफलता और अभिनय को आधार बना कर महुआ ने दर्शको की राय भी जानी थी. इस आधार पर रवि किशन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता माना गया. दुसरे नंबर पर रहे लोक गायक से अभिनेता बने पवन सिंह और तीसरे नंबर पर रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ . उल्लेखनीय है की रवि किशन ने लगभग एक सौ चालीस भोजपुरी फिल्मो में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया है. जहाँ तक साल २०१० की बात है तो रवि किशन के लिए यह साल उनके फ़िल्मी करियर के सर्वश्रेष्ठ सालो में से एक है. साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म देवरा बड़ा सतावेला ने सिर्फ बिहार में ही इस साल की कई हिट फिल्मो की कुल कमाई से भी अधिक कमाई की है. इसे कायम रखा लहरिया लूटा ए राजा जी ने . इस फिल्म ने भी सफलता के परचम लहराए और सिर्फ बिहार से ही अपनी लागत से कई गुना अधिक कमाई की . इसके बाद अमेरिकन फिल्म निर्माण कंपनी पन फिल्म्स की जरादेब दुनिया तोहरा प्यार ने , एन आर आई निर्माता श्याम परवानी की बलिदान ने भी हिट फिल्मो का सिलसिला जारी रखा . रवि किशन की इस साल की आखिरी फिल्म रही जीतेश दुबे की मार देब गोली केहू ना बोली. इस फिल्म ने भी सम्पूर्ण देश में जबरदस्त कामयावी हासिल की है और अभी भी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इसके अलावा अदालती चक्कर में फंसी निर्माता अनिल सिंह व निर्देशक बबलू सोनी की फिल्म की फिल्म सत्यमेव जयते में रवि किशन का अभिनय काफी अच्छा रहा. भोजपुरी के अलावा हिंदी फिल्मो, विज्ञापन, छोटे परदे और अन्य भाषाई फिल्मो में भी रवि किशन ने अपना जलवा बिखेरा . हिंदी फिल्मो में रावण, वेल डन अब्बा , इमोशनल अत्याचार , ना घर के ना घाट के में रवि किशन के अभिनय ने बॉलीवुड के दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खिंचा और यही वजह है की वो सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन एजेंट विनोद, डॉ. चंद्रा प्रकाश दवेदी की अस्सी काशी, राज कुमार संतोषी की पावर आदि फिल्मो में दिखने वाले हैं. जहां तक अवार्ड और सामान की बात है तो रवि किशन ने इस क्षेत्र में सभी अभिनेता को पीछे छोड़ दिया है . बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के हाथो बिहार रत्न, बिहारी अस्मिता सम्मान, छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमण सिंह के हाथो कला सम्राट सम्मान , लगातार पांचवी बार सर्वश्रेष्ठ भोजपुरी अभिनेता का पुरस्कार, सहित लगभग दो दर्ज़न अवार्ड और सम्मान पर रवि किशन ने अपना कब्ज़ा जमाया . कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है की रवि किशन के लिए साल २०१० उनके सर्वश्रेष्ठ सालो में से एक रही और उनकी आने वाली फिल्मो को देखते हुए कहा जा सकता है की उनकी बादशाहत इस साल की तरह आगे भी कायम रहेगी.