Monday, 22 February 2010

बैडमैन अवधेश मिश्रा का नया अवतार

भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय खलनायक अवधेश मिश्रा का नया अवतार जल्द ही नज़र आएगा जला देब दुनिया तोहरे प्यार में में । इंडो - अमेरिकन फिल्म निर्माण कंपनी पन फिल्म्स की इस पहली भोजपुरी फिल्म में अवधेश एक पागल प्रेमी की भूमिका में हैं, जो फिल्म की हिरोइन शिखा से एकतरफा प्यार करते हैं।
भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रविकिशन इस फिल्म में शिखा के प्रेमी की भूमिका में हैं। भोजपुरी फिल्म जगत में बैडमैन के नाम से मशहूर अवधेश मिश्रा बताते हैं की पहली बार किसी फिल्म में उन्होंने इस तरह की भूमिका की है। उन्होंने बताया की शिखा का प्यार पाने के लिए वो हद से गुजरने के लिए तैयार रहते हैं यहाँ तक की अगर कोई उसकी तारीफ़ भी करता है तो वो इसे बर्दास्त नहीं करते हैं। जला देब दुनिया तोहरे प्यार में को निर्देशित कर रहे हैं धीरज सिंह जिन्होंने राम गोपाल वर्मा सहित हिंदी के कई दिग्गजों के साथ काम किया है। रेड वन कैमरे से शूट हुई भोजपुरी की इस पहली फिल्म के निर्माता पवन कुमार शर्मा हैं जबकि फॉरचुन टेलर की निर्देशिका तेजस्वी कदम भी इस फिल्म को तकनिकी रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए एसोसियेट निर्देशक की भूमिका में हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में ब्रिजेश त्रिपाठी, कोमल ढिल्लन, अवधेश मिश्रा, फूल सिंह, सीमा सिंह, नीलिमा सिंह, विनोद मिश्रा, शमीम खान, सी।पी.भट्ट, आदि हैं । फिल्म के संगीतकार राजेश- रजनीश, गीतकार विनय बिहारी, पटकथा व संवाद लेखक सुरेंदर मिश्र हैं।

अब आयेगा ‘‘मंगरूआ चक्कीवाला’’

भोजपुरी में कामेडी का नया तड़का लगाकर आपका मनोरंजन करने आ रहा है ‘‘मंगरूआ चक्कीवाला’’। यह चक्कीवाला सिर्फ गेहूँ-मकई पीसने से ही मतलब नही रखता है, बल्कि गेहूँ पिसवानेवालियों को भी तंग करते रहता है। पड़ोस की भौजाइयां तो परेशान रहती हैं। एकाध कुमारियों के पीछे भी अपने मंगरू राम क्रीम-पाउडर और गुलाल की जगह हाथ में आटा लेकर पीछे पड़े रहते हैं। बेचारे की धुनाई भी रूई की माफिक होती है। पर, दुम है कि सीधी होती नहीं। नाम जब मंगरूआ है, तब सुधरने का सवाल कहाँ हैं ? कहानी में एक नया मोड तब आता है, जब सेर को सवा नही डेढ़ सेर मिल जाता है और वह चक्की नही, चक्कावाला (मोटरसाइकिलवाला) मिल जाता है। अब प्रगति फिल्म्स् के बैनर तले बन रहे इस प्रेम-ग्रंथ के दो छैल-छवीले नायक हैं- सुजीत श्रीवास्तव और आलम शेख। दोनों के बीच एक लड़की काॅमन है- नवोदिता सपना। अब सपना का सपना देखनेवालें में मंगरूआ चक्कीवाला कौन है, यह तो हम नहीं बतानेवाले। कुल आठ गानों के धमाकों से भरे ‘‘मंगरूआ चक्कीवाला’’ के संगीतकार साहबदीन हैं, संगीत संयोजक राम यादव और गायक-गायिका हैं- गुलाब लाल लाहिड़ी, सोनू सरगम और अंशु। रसिया कुमार के गीतों को स्टुडियो साउण्ड स्टेशन में रिकार्ड किया गया। शेष कलाकारों के चयन का काम चल रहा है। अति शीघ्र पालघर व अन्य लोकेशनों पर फिल्माए जा रहे इस ‘‘मंगरूआ चक्कीवाले’’ के प्रोडक्शन मैनेजर प्रेम कृष्णानी हैं और निर्देशक हैं रणजीत महापात्र।