Friday 23 March 2012

Rakhela Shan Bhojpuria Jawan Muhurat Photo












Mithila takies Launched their new Bhojpuri film Raakhela Shaan Bhojpuria Jawan with a Song recording in the voice of Super Star Pawan Singh at M4 U Studios on 22 nd March . With this film Pawan singh turned as music director. The film is being produced by Manoj Kumar Chaudhary and directed by Raju. Pawan singh is giving music all 9 songs of this film . lyrics by Vinay Bihari , wriiten by Manoj Tiger and cinematography by S. Jahangir . On this occasion, many film personalities like Aslam Sheikh, Sunil Boobna, Bali, Pradeep Singh, ishtiyak Sheikh, Monalisa, Pratibha Pandey, Shree Kankani, Anand Mohan, Gauri Shankar, Deepak Bhatia, P.K. and Uday Bhagat were present.

Sunday 11 March 2012

KALIYA - SHOOTING COMPLETED AT JAHANABAAD


जहानाबाद में ‘‘कालिया’’ की शूटिंग संपन्न
कभी नक्सली हिंसा और नरसंहारो के लिए देश-विदेश में चर्चित रहा जहानाबाद का माहोल अब बदल चुका है, अब वहां गोलियों की गडगडाहट नहीं बल्कि लाईट , कैमरा , एक्शन की मधुर आवाज गूंजती है और यह सब संभव हुआ है जहानाबाद के पाली काको निवासी हैदर काजमी उर्फ गुड्डु के अथक प्रयास से। हिन्दी में ‘‘पथ’’, ‘‘बाबी’’ तथा भोजपुरी में ‘‘रंगबाज’’ आदि फिल्में बना चुके तथा ‘‘साई बाबा’’ व अलिफ लैला सहित कई धारावाहिको में मुख्य भूमिका निभा चुके हेदर काजमी ने जहानाबाद में शूटिंग के बावत पूछे जाने पर बताया कि बड़ी दिनों से तमन्ना थी कि अपने गाव में शूटिंग करू। क्योंकि जिस मिट्ठी की खुशबू में मैं पला-पढ़ा उससे दगा कैसे कर सकता था। लेकिन थोड़ा माहौल साथ नहीं दे रहा था । लेकिन अब माहोल बदल चुका है इसीलिए खुशनुमा माहोल में २५ दिवसीय शूटिंग बिना किसी परेशानी के संपन्न हुई . ए.एस.सी. डिजीटल प्रा.लि. के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘कालिया’’ के लेंखक-निर्देशक शिवराम यादव ने शूटिंग समाप्ति पर बताया की जहानाबाद में कई खुबसूरत लोकेशन हैं यहा के हरे-भड़े खेत खलिहान गाछ-वृक्ष तथा नदी-नाले अब फिल्मकारों को लूभाती है। अगर राज्य सरकार थोड़ा इधर ध्यान दे तो जहानाबाद दूसरी मायानगरी बन सकती है। इंसानी जजबात और असीम रिश्तों की कहानी पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका हैदर काजमी, अक्षरा सिंह, सी. पी. भट्ठ. राम मिश्रा, पूजा यादव, कृष्ण मुरारी, सुषमा सिन्हा, निलोफर, सुमंती बनर्जी, सीमा सिंह, एलिशा, राकेश यादव, विपीन सिंह, वालेश्वर सिंह, शैलेश सिंह, राणा, अभिजीत राय, और अनिल यादव निभा रहे है। फिल्म के गीतकार अरविन्द तिवारी, संगीतकार अमन के श्लोक, संवाद मनोज पाण्डेय, छायाकंन मनीष के, जैन. मारा-धाड़ रियाज सुलतान, कला आशीष कोलटे, संकलन गोविन्द दुबे, ध्वनि, सलीम खान, नृत्य अगिनेश, मुख्य सहायक निर्देशक राजेश राज, विशेष छायाचित्र अशोक मेहता, निर्माण नियजंक राजा साह, जय प्रकाश गुप्ता हैं.

Tuesday 7 February 2012

SALAM BHOJPURIA: नगमा रम्भा के बाद अब मधु के साथ रवि की जोड़ी

SALAM BHOJPURIA: नगमा रम्भा के बाद अब मधु के साथ रवि की जोड़ी: भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार के साथ दक्षिण की कई नामी गिरामी अभिनेत्रियों ने भोजपुरी फिल्मो में कदम रखा था , उनमे पहला नाम था नगमा ...

Monday 19 December 2011

अजय दीक्षित की नजरिया तोहसे लागी को दो अवार्ड


भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार अजय दीक्षित की फिल्म नज़रिया तोहसे लागी को छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में दो अलग अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया है. विजसन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता संतोष सिंह व निर्देशक दीप शर्मा हैं. अजय दीक्षित व नयी अदाकारा विभूति त्रिवेदी अभिनीत यह फिल्म बिहार की चर्चित परंपरा पकडुआ विवाह पर आधारित है. मुंबई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में संपन्न हुए छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में फिल्म की अभिनेत्री विभूति त्रिवेदी को साल के सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया . फिल्म को दूसरा अवार्ड मिला राष्ट्रीय सद्भावना पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म का . दोनों ही अवार्ड अजय दीक्षित ने स्वीकार किया.

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अजय की इगो दैट डिफर


भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार अजय दीक्षित अभिनीत लघु फिल्म इगो दैट डिफर को जयपुर इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल में कोम्पिटीशन केटगरी में शामिल किया गया है. फिल्म के लेखक निर्देशक ए. आर. सरकार के अनुसार फिल्म की कहानी नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्र नाथ टैगोर की कहानी पोस्ट मास्टर पर आधारित है. फिल्म में अजय दीक्षित , स्पर्श खानचंदानी , शिवम् राव, गुलशन पाण्डेय, अमरीश और रोकी वर्मा मुख्य भूमिका में थे . जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आगामी २७ से ३१ जनवरी तक जयपुर में संपन्न होगा . देश विदेश की कुल २०० फिल्मे इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी . यह पहला मौका है जब किसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किसी भोजपुरी फिल्म के कलाकार की किसी फिल्म को कोम्पिटीशन केटगरी में शामिल किया गया है .