Monday, 19 December 2011

अजय दीक्षित की नजरिया तोहसे लागी को दो अवार्ड


भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार अजय दीक्षित की फिल्म नज़रिया तोहसे लागी को छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में दो अलग अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया है. विजसन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता संतोष सिंह व निर्देशक दीप शर्मा हैं. अजय दीक्षित व नयी अदाकारा विभूति त्रिवेदी अभिनीत यह फिल्म बिहार की चर्चित परंपरा पकडुआ विवाह पर आधारित है. मुंबई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में संपन्न हुए छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में फिल्म की अभिनेत्री विभूति त्रिवेदी को साल के सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया . फिल्म को दूसरा अवार्ड मिला राष्ट्रीय सद्भावना पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म का . दोनों ही अवार्ड अजय दीक्षित ने स्वीकार किया.

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अजय की इगो दैट डिफर


भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार अजय दीक्षित अभिनीत लघु फिल्म इगो दैट डिफर को जयपुर इंटर नेशनल फिल्म फेस्टिवल में कोम्पिटीशन केटगरी में शामिल किया गया है. फिल्म के लेखक निर्देशक ए. आर. सरकार के अनुसार फिल्म की कहानी नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्र नाथ टैगोर की कहानी पोस्ट मास्टर पर आधारित है. फिल्म में अजय दीक्षित , स्पर्श खानचंदानी , शिवम् राव, गुलशन पाण्डेय, अमरीश और रोकी वर्मा मुख्य भूमिका में थे . जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आगामी २७ से ३१ जनवरी तक जयपुर में संपन्न होगा . देश विदेश की कुल २०० फिल्मे इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी . यह पहला मौका है जब किसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किसी भोजपुरी फिल्म के कलाकार की किसी फिल्म को कोम्पिटीशन केटगरी में शामिल किया गया है .

अंजना के प्यार में लावारिस बने पवन


भोजपुरी फिल्मो की हॉट अदाकारा अंजना सिंह का जादू इन दिनों भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह पर इस कदर चढ़ा है की वो लावारिस बन चुके हैं , आप सोच रहे होंगे की प्यार में कोई कैसे लावारिस बन सकता है तो आपको बता दूं की ट्रक ड्राइवर की हिट जोड़ी अब नज़र आने वाली है भोजपुरी फिल्मो के सबसे बड़े बैनर याशी फिल्म्स की अगली फिल्म लावारिस में , जिसका निर्देशन कर रहे हैं देव पाण्डेय . इस फिल्म में दोनों सिंह अर्थात पवन और अंजना का जबरदस्त रोमांस दर्शको को देखने को मिलेगा. बकौल अंजना पवन सिंह के साथ उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री दर्शको को बहुत पसंद आएगी . रवि किशन के साथ अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात करने वाली अंजना ने मात्र आठ महीने में ही अग्रीम पंगति की अभिनेत्रियो में खुद को शुमार कर लिया है .भोजपुरी के दो बड़े दिग्गज रवि किशन और पवन सिंह के बाद अंजना अब जल्द नज़र आयेंगी भोजपुरिया किंग दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी में जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जगदीश शर्मा . बहरहाल अंजना सिंह के जलवा इनदिनों भोजपुरी फिल्म जगत पर सर चढ़ कर बोल रहा है

भोजपुरी फिल्म जिगरा के लिए ऑडिशन


आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के कलाकारों के चयन हेतु कोई ख़ास प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती. निर्माता निर्देशकों से मिलने के बाद कलाकारों का चयन बिना किसी खानापूर्ति के हो जाता है , लेकिन आजकल भोजपुरी फिल्मो में भी कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है . दिल्ली स्थित फिल्म , विज्ञापन, अल्बम , लघु फिल्म व धारावाहिक निर्माण कंपनी ए.एम. इंटरटेनमेंट ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म जिगरा के लिए कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन लेने का फैसला किया है. ए.एम. इंटरटेनमेंट के ए.के.सिंह के अनुसार ऑडिशन से उन कलाकारों को फायदा होता है जिनके पास प्रतिभा तो होती है लेकिन उसे दिखाने का मौका नहीं मिलता है .ऑडिशन की अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कलाकार फोन क्रमांक 09811776511 या amentertanment@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है